प्रतापगढ़। सीएचसी और पीएचसी पर तैनात चिकित्सक अब मनमानी नहीं कर पाएंगे। सुबह आठ और दोपहर दो बजे सीएमओ जूम मीटिंग के जरिये यह जानेंगे कि कौन चिकित्सक ड्यूटी पर और कौन घर जा चुके हैं। अनुपस्थित मिलने वाले चिकित्सकों का वेतन रोकने के साथ उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए शासन को पत्र लिखा जाएगा।
सीएमओ डॉ.जीएम शुक्ल ने बताया, जिले में 29 सीएचसी और 56 पीएचसी का संचालन हो रहा है। यहां तैनात चिकित्सकों को सुबह आठ बजे ओपीडी में पहुंचना होता है। दोपहर दो बजे तक ओपीडी में आने वाले मरीजों का इलाज करना होता है। मगर लगातार शिकायत मिल रही थी कि डॉक्टर देर से आते हैं और जल्द घर चले जाते हैं। मरीजों को परेशान होना पड़ता है।
समस्या को देखते हुए ऑनलाइन उपास्थिति दर्ज कराने की योजना तैयार की गई। जूम मीटिंग के जरिये सुबह आठ से नौ बजे के बीच और दोपहर एक से दो बजे के बीच सभी डॉक्टरों से बात की जाती है। इससे उनकी उपस्थिति और मरीजों की संख्या देखी जाती है।
मीटिंग में शामिल न होने वाले चिकित्सकों को अनुपास्थित मानते हुए एक दिन का वेतन रोकने सहित विभागीय कार्रवाई के लिए शासन को पत्र लिखा जा रहा है। हालांकि दो दिनों से जूम मीटिंग के जरिये ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज की जा रही है, मगर अब तक कोई भी डॉक्टर अनुपस्थित नहीं मिके हैं।