आप अवगत हैं कि सम्प्रति D El Ed प्रशिक्षुओं के माध्यम से ARP द्वारा चयनित 10 विद्यालयों एवं शिक्षक संकुल के विद्यालयों का आकलन किया जा रहा है । उक्त के सम्बन्ध में विभिन्न माध्यमों से प्राप्त फीडबैक एवं डेटा विश्लेषण द्वारा अनियमितता पायी गई है । संलग्न सूची में दो डेटा बिंदुओं को साझा किया जा रहा है, जो दर्शाता है कि D El Ed प्रशिक्षुओं ने ऐसे आकलन किए हैं जो विश्वसनीयता पर कम प्रतीत होते हैं ।
- जिन प्रशिक्षुओं ने निर्देशानुसार प्रति दिन 2 विद्यालयों में आकलन नहीं किया है । प्रति दिन 2 से अधिक विद्यालयों में आकलन होने से यह प्रतीत होता है की आकलन विश्वसनीय तरीके से नहीं किया जा रहा है ।
- जिन प्रशिक्षुओं ने 8 या अधिक विद्यार्थियों का आकलन किया है और सभी विद्यार्थियों को निपुण दर्शाया है, इनकी जांच कराएँ, ये आकलन विश्वसनीय तरीके से नहीं किये जा रहे हैं ।
- जिन प्रशिक्षुओं ने रविवार के दिन आकलन किया है, उनकी सूची भी संलग्न है । इन प्रशिक्षुओं का डेटा डिलीट किया जा सकता है, कृपया जांच करें और परियोजना को अवगत कराएँ |
जौनपुर, लखीमपुर खेरी, मऊ, बाराबंकी, फतेहपुर – इन जनपद में तत्काल जांच कराई जाये |
👉 डी0एल0एड0 प्रशिक्षुओं द्वारा किये जा रहे आकलन को शुचिता एवं सत्यनिष्ठा से पूर्ण किया जाये।
👉 आकलन की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिये विद्या समीक्षा केंद्र के माध्यम से डी0एल0एड0 प्रशिक्षुओं को Random आधार पर वीडियो कॉलिंग की जाएगी ।
अतः सभी डायट प्राचार्य, BSA एवं डायट प्रवक्ता अपने स्तर से नियमित मॉनिटरिंग करना सुनिश्चित करें और सूची में दी गई जानकारी पर जांच कराएँ । किसी प्रकार की शिकायत या अनियमितता पाए जाने पर तत्काल कठोर कार्रवाई की जाये तथा वस्तुस्थिति से राज्य परियोजना कार्यालय को भी अवगत कराया जाये ।
आज्ञा से
अपर राज्य परियोजना निदेशक।