फिरोजाबाद। सरकारी स्कूलों का हाल बेहाल है, अभी तक यहीं सुना गया था, लेकिन सरकारी स्कूल में अपने बच्चों को भेजने वाले अभिभावक भी बच्चों की पढ़ाई के लिए फिक्रमंद नहीं हैं। अभिभावकों को यह तक जानकारी नहीं हैं कि उनकी बेटी किस क्लास में पढ़ती है, इतना ही नहीं स्कूल भेजने का समय भी अभिभावकों को नहीं पता।
यह बात मंगलवार को रेवती देवी बालिका इंटर कॉलेज में पैरेंट टीचर मीटिंग के दौरान सामने आई।रेवती देवी बालिका इंटर कॉलेज में मंगलवार को छात्राओं का शैक्षिक स्तर उनके अभिभावकों को बताने के लिए पैरंट-टीचर मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 1 से 12 तक के छात्राओं के लगभग 60 प्रतिशत अभिभावक उपस्थित रहे। कक्षा अध्यापिकाओं द्वारा अर्द्धवार्षिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिका तथा परिणाम पत्र अभिभावकों को दिखाया गया। छात्राओं की वार्षिक प्रगति की चर्चा की गई। मंदबुद्धि तथा कमजोर छात्राओं के लिए एक अलग सेशन किया गया।
प्रधानाचार्य डॉ. सोनम सेठ ने अभिभावकों से एक एक कर बात की। अधिकांश बच्चों के अभिभावकों यह तक नहीं बता सके कि उनकी बेटी किस क्लास में पढ़ती है, स्कूल आने का समय व छुट्टी होने का समय तक की जानकारी अभिभावकों को नहीं थी। अभिभावकों को छात्राओं की ओर ध्यान देने, प्रतिदिन विद्यालय भेजने, साफ-सफाई व स्वास्थ्य, तथा घर पर विद्यालय गृह कार्यों व अध्ययन की विधि की जानकारी साझा की गई।