लखनऊ। राजधानी सहित प्रदेश के पॉलिटेक्निक संस्थानों में प्रवेश के लिए प्रस्तावित तिथि जारी की गई है। संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद (जेईईसीयूपी) की ओर से पॉलिटेक्निक में प्रवेश के लिए एक जनवरी से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरु होगी। जबकि, 16 मार्च से प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएंगी। प्राविधिक शिक्षा विभाग ने इस संबंध में प्रस्तावित तिथियां जारी की है। विभाग के मुताबिक राजकीय, अनुदानित व निजी पॉलिटेक्निक संस्थानों में दाखिले के लिए परीक्षा आयोजित की जाती है। सत्र 2024 में प्रवेश के लिए एक जनवरी से 29 फरवरी तक आवेदन होंगे। जबकि 16 से 22 मार्च तक विभिन्न केंद्रों पर प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएंगी। जेईईसीयूपी वेबसाइट के जरिए अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। 12वीं पास व आईटीआई उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को द्वितीय वर्ष में प्रवेश की सुविधा दी गई है। तीन वर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए हाईस्कूल होना जरूरी है, इसके लिए अभ्यर्थी ग्रुप ए की परीक्षा में आवेदन करेंगे। दो वर्षीय डिप्लोमा के लिए 12वीं पास व आईटीआई उत्तीर्ण होना जरूरी है, इसके लिए ए ग्रुप के में आवेदन होगा। दो वर्षीय फार्मेसी डिप्लोमा के लिए साइंस ग्रुप से 12वीं पास होना जरूरी है। व्यूरो
273
previous post