शिक्षकों की होगी जांच, जिला स्तरीय कमेटी ने मांगे अभिलेख
कासगंज, शासन के आदेश पर शिक्षा विभाग में शिक्षकों के अभिलेखों की जांच की जाएगी। यह जांच शासन के आदेश पर जिले में गठित कमेटी द्वारा की जानी है। शासन के दिशा निर्देश मिलने पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों से सूची मांगी है।
बेसिक शिक्षा विभाग में वर्ष 2010 के बाद नियुक्त शिक्षकों के अभिलेख में शैक्षिक प्रमाण पत्र समेत कागजातों की जांच करने की प्रक्रिया को लेकर शासन से हाल ही में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय को आदेश प्राप्त हुए हैं।
इस आदेश के बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार ने जिले के सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को शासन से मिले दिशा निर्देशों के बारे में जानकारी देते हुए अपने-अपने खंड क्षेत्र में स्कूलों में नियुक्त शिक्षा को की सूची और उनके अभिलेखों की सूचना मांगी है।
जिला स्तरीय गठित कमेटी करेगी जांच
कासगंज, वर्ष 2010 के बाद नियुक्त हुए शिक्षकों के शैक्षिक प्रमाण पत्रों समेत कागजातों की जांच के लिए शासन ने जिला स्तर पर एक कमेटी गठित के आदेश दिए हैं। यह खबर आप बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट इन पर पढ़ रहे हैं। इस कमेटी में एडीएम और एएसपी एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी शामिल किए गए हैं। जैसे-जैसे अभिलेख मिलते जाएंगे।
स्कूल में अवकाश पर जाने संबंधी कोई आवेदन नहीं मिला है, जिस पर सहायक अध्यापक विशाल सिंह को निलंबित किया गया है। साथ ही स्कूल में चूल्हे पर मिड-डे मील, किचिन गार्डन निर्माण मानक अनुसार नहीं, यह खबर आप बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट इन पर पढ़ रहे हैं। शौचालय बंद और साफ-सफाई ठीक न होने पर प्रधानाध्यापक रजनी गौतम को कारण बताओ नोटिस दिया गया है।
उनको दो दिन में स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए हैं। स्पष्टीकरण न आने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। यहां पर शिक्षामित्र रामनिवास का मानेदय काटा है। बीएसए ने जूनियर विद्यालय नगला पुली ढाई बजे बंद मिला, जिस पर बीएसए ने विद्यालय हेड मास्टर प्रतापभान सिंह का निलंबन किया है। साथ ही सहायक अध्यापक रविप्रकाश का वेतन रोका है।
कंपोजिट विद्यालय इशारा पूर्वी में बीएसए को शिक्षामित्र अनुपस्थित मिले। स्कूल में बच्चे सामान्य हिंदी के प्रश्नों के उत्तर नहीं दे सके, जिस पर सहायक अध्यापक कैलाश सिंह, सुनील सिंह का वेतन काटा है। अनुपस्थित शिक्षामित्र का मानेदय काटा है। प्राथमिक विद्यालय कौंछी डेरा में बीएसए को शिक्षामित्र संजू यादव, कमलेश अनुपस्थित मिले। दोनों का मानदेय काटा गया है।
एमडीएम रजिस्टर अपूर्ण, एक दिन पूर्व के लाभार्थियों का अंकन न होने पर प्रभारी प्रधानाध्यापक को कारण बताओ नोटिस जारी किये हैं। प्राथमिक विद्यालय नंदपुर बेलामई के निरीक्षण में सहायक अध्यापक विजय यादव बिना सूचना के अनुपस्थित मिले। उनका एक दिन का वेतन काटने की कार्रवाई की है।