प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की स्थानीय कार्यकारिणी के पदाधिकारियों की बैठक रविवार को डीएबी इंटर कॉलेज में अनिल कुमार सिंह की अध्यक्षता मे हुई। जिसमें 31 दिसम्बर को कानपुर में होने वाली बैठक पर चर्चा की गई और आंदोलन की रणनीति बनाई गई। शिक्षकों ने एक सुर से कहा कि हम प्रांतीय संगठन के हर आंदाोलन में साथ रहेंगे। जिला मंत्री आलोक शुक्ल ने बताया कि संघ के वार्षिक निर्वाचन की प्रक्रिया पूर्ण कराने के लिए प्रदेश नेतृत्व ने जिला मंत्री सुलतानपुर अरुण कुमार सिंह को प्रभारी नामित किया है। निर्वाचन प्रक्रिया की शुरुआत 24 दिसम्बर को होगी। अंतरिम सूची पर आपत्ति इसी तिथि पर अपरान्ह तीन बजे से चार बजे तक की जा सकेगी। आपत्तियों का निस्तारण 25 दिसम्बर, सूची का अंतिम प्रकाशन 25 दिसम्बर, नामांकन पत्रों का दाखिला, जांच, नामांकन वापसी और दावेदारों के नाम की घोषणा और यदि आवश्यक हुआ तो मतदान 25 दिसम्बर को डीएबी इंटर कॉलेज में कराया जाएगा। इसी दिन मतगणना और परिणाम की घोषणा होगी। बैठक में संरक्षक रामचन्द्र सिहं, राजकिशोर शुक्ल,सुरेन्द्र नाथ मिश्र, बृजेश शर्मा, रामकुमार तिवारी, विवेक शुक्ल मौजूद रहे।
219
previous post