जौनपुर: लंबे समय से इंतजार कर रहे शिक्षकों को दोन्नति का लाभ मिल गया है। सन के निर्देश पर जिले के 424 शिक्षकों की पदोन्नति कर सूची पोर्टल पर अपलोड कर दी गई है। द्यालयों का आवंटन शासन स्तर आनलाइन किया जाएगा। शासन तर से 16 दिसंबर तक पदोन्नति बक्रिया पूरी कर सूची पोर्टल पर अपलोड करने का आदेश है । जनपद के परिषदीय स्कूलों में पदोन्नति प्रक्रिया उदासीनता की भेंट चढ़ गई थी। लगभग एक हजार पद रिक्त हैं और प्रभारी के सहारे काम चलाया जा रहा है। इसके चलते जिले में अभी तक 2009 तक कार्यभार ग्रहण करने वाले शिक्षक ही लाभ पा सके हैं, जबकि सूबे के कई जनपदों में 2013 तक के शिक्षक प्रमोशन पाकर तीन से चार हजार प्रति माह अधिक वेतन ले रहे थे।
वर्तमान समय में जिले के आरटीई एक्ट के तहत स्वीकृत पद के अनुसार लगभग एक हजार पद जूनियर नियर हाईस्कूल में रिक्त हैं। र पदोन्नति न होने के कारण कई जूनियर हाईस्कूलों में एक दो शिक्षक ही तैनात हैं। इसके चलते शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा था। वहीं दूसरी तरफ वरिष्ठ शिक्षकों को हर महीने वेतन में साढ़े चार से पांच हजार रुपये का नुकसान हो रहा था। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अमित सिंह ने कहा कि शासन द्वारा 2011 के पद सृजन के आधार पर मात्र 424 पदों को रिक्ति बनाई गई है, जबकि आज जूनियर हाईस्कूलों में सहायक अध्यापक के 963 पद रिक्त हैं। जनपद में अभी तक जून 2009 तक ही पदोन्नति हुई है। कई जनपदों में 2015 तक नियुक्त शिक्षकों की पदोन्नति हो गई है।
शासन के 2011 के पद सृजन के आधार पर पदोन्नति के निर्णय से लगभग 500 से अधिक शिक्षक पदोन्नति से वंचित रह जाएंगे।