प्रयागराज। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) और हवलदार (सीबीआईएन-सीबीएन) भर्ती परीक्षा- 2023 का अंतिम परिणाम जारी कर दिया है। इसमें 1786 अभ्यर्थियों का अंतिम रूप से चयन हुआ है। एमटीएस और हवलदार के रिक्त पदों के सापेक्ष देशभर से 25,47,333 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। इसकी ऑनलाइन परीक्षा एक से 14 सितंबर तक कराई गई थी।
सात नवंबर को हवलदार पद का परिणाम जारी हुआ था, उसमें 4380 अभ्यर्थी सफल हुए थे। इन अभ्यर्थियों का शारीरिक परीक्षण और मापतौल 22 से 29 नवंबर तक हुआ। इसमें 3179 अभ्यर्थी शामिल हुए और 3041 सफल हुए थे। चयनितों में 1392 अभ्यर्थी एमटीएस पद के लिए हैं। इसके अलावा हवलदार पद के लिए 394 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। 57 अभ्यर्थियों का परिणाम रोका गया है और 25 अभ्यर्थी डिबार कर दिए गए हैं ।