प्रतापगढ़। 16 महीने से नौकरी व वेतन की मांग को लेकर लड़ाई लड़ रहे तदर्थ शिक्षकों के लिए राहत भरी खबर है। जिले के 513 तदर्थ शिक्षकों में से 200 से ज्यादा का वेतन बुधवार को बैंक खाते में पहुंच गया। डीआईओएस के मुताबिक शेष शिक्षकों को अगले सप्ताह वेतन मिलेगा। जिले में 78 एडेड कॉलेज हैं। जिनमें 513 तदर्श शिक्षक शिक्षण कार्य संचालित कर रहे थे। लेकिन पिछले 16 महीने से वेतन न मिलने की वजह से उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो चुकी थी। बुधवार को बैंक अकाउंट का मैसेज मोबाइल पर देख उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था। यह खुशी केवल उन्हों 200 से ज्यादा शिक्षकों में देखने को मिली जिनके पास बैंक का मैसेज आया। सभी एक दूसरे से फोन
200 से ज्यादा शिक्षकों का वेतन दिया गया हो ग्रांट खत्म होने की वजह से अगले सप्ताह तक बाकि बचे हुए तदर्थ शिक्षकों को वेतन जारी कर दिया जाएगा।-सरदार सिंह, उ निदेशक/जिला विद्यालय निरीक्षक
पर वेतन मिलने की खुशी का इजहार कर रहे थे। लेकिन कई शिक्षक ऐसे थे जिनका वेतन नहीं आया था। वेतन न आने पर शिक्षकों ने शिक्षक नेताओं व अधिकारियों से बात की तो पता चला कि ग्रांट खत्म होने की वजह से उनका रुका हुआ बेतन नहीं आया है। अगले सप्ताह ग्रांट आने पर उनका वेतन दिया जाएगा। ऐसे में उन्होंने भी राहत की सांस ली। बता दें कि तदर्थ शिक्षकों को 16 महीने का वेतन एक साथ दिया गया है। यह वेतन जुलाई 2022 से नवंबर 2023 तक दिया गया है।