उरई। निरीक्षण में गैरहाजिर मिले 125 स्कूलों के 125 शिक्षक-शिक्षिकाओं का वेतन रोका गया। वहीं, निरीक्षण के दौरान बंद मिले 15 स्कूलों के पूरे स्टाफ के खिलाफ वेतन रोकने की कार्रवाई की गई है। 21 नवंबर से 20 दिसंबर तक जनपद एवं ब्लॉक स्तरीय टास्क फोर्स द्वारा सरकारी परिषदीय विद्यालयों का स्थलीय निरीक्षण किया गया था। अधिकारियों के निरीक्षण के दौरान 125 विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाएं अनुपस्थित मिले थे। निरीक्षण के दौरान विद्यालय से नदारद मिले शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक और परिचारक का निरीक्षण तिथि का बीएसए चंद्रप्रकाश ने एक दिन का वेतन काटने की कार्रवाई की है।
निरीक्षण तिथि में अनुपस्थिति पर सभी शिक्षकों को स्पष्टीकरण देते हुए बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से एक सप्ताह के अंदर जवाब मांगा है। समय से स्पष्टीकरण न देने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा निरीक्षण के दौरान 15 विद्यालय बंद मिले थे। बंद विद्यालयों के खिलाफ नाराजगी जताते हुए बीएसए ने समस्त स्टाफ का एक दिन का वेतन रोकने की कार्रवाई की है।