नई दिल्ली, सरकार आधार कार्ड के लिए नई व्यवस्था लागू करने जा रही है। इसके तहत नए आधार कार्ड के लिए आवेदन करने वालों का सत्यापन राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा। यह पासपोर्ट सत्यापन की तर्ज पर होगा। एसडीएम स्तर के अधिकारी की स्वीकृति के बाद ही नया आधार कार्ड जारी किया जाएगा। उत्तर प्रदेश में इसकी शुरुआत हो गई है। पहले भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ही सत्यापन करता था।
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के नए निर्देशों के अनुसार, 18 साल की उम्र पूरी करने वाले युवाओं के लिए ही यह नई व्यवस्था लागू की जाएगी।
एक बार आधार कार्ड बन जाने के बाद वे भी सामान्य प्रक्रिया के तहत सभी तरह के अपडेट्स करा सकेंगे। वहीं, जिन लोगों के आधार कार्ड पहले से बने हुए हैं, उन्हें इस नई व्यवस्था से नहीं गुजरना पड़ेगा। निर्देशों के अनुसार, भौतिक सत्यापन के दौरान आवेदन का मौके पर मौजूद रहना अनिवार्य होगा। इसके लिए दूसरे राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों में रहने वाले आवेदकों को सत्यापन के लिए गृह राज्य लौटने की सलाह दी जाएगी। निर्देशों के मुताबिक, आवेदन के भौतिक सत्यापन के लिए सरकार जिला स्तर पर अपर जिलाधिकारी को और सब-डिवीजन स्तर पर एसडीएम को नामित करेगी।