प्रयागराज। सूबे के अशासकीय महाविद्यालयों में विज्ञापन संख्या-51 के तहत असिस्टेंट प्रोफेसर के 1017 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया को डेढ़ साल पूरे होने वाले हैं लेकिन अभी तक परीक्षा नहीं कराई गई। नए शिक्षा सेवा चयन आयोग के गठन के बाद यह भर्ती शुरू होगी।
अभ्यर्थी यह भी चाहते हैं कि विज्ञापन संख्या-51 की शर्तों में कोई बदलाव न किया जाए, क्योंकि इससे भर्ती पूरी होने में विलंब होगा। प्रतियोगी छात्र संघर्ष समिति के मीडिया प्रभारी प्रशांत पांडेय कहा कि नए आयोग के गठन में विलंब के कारण भर्तियां अटकी हुई हैं। मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मांग की गई है कि अध्यक्ष एवं सदस्यों की नियुक्ति होते ही भर्तियां तत्काल शुरू की जाएं।