लखनऊ। प्रदेश में नए सत्र की पढ़ाई शुरू हुए लगभग नौ महीने होने को है, लेकिन बीएसए की ओर से कक्षा एक में नामांकित नए छात्र-छात्राओं की जानकारी को प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड नहीं किया गया है। पोर्टल पर बच्चों का पंजीकरण न कराने पर महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने नाराजगी जताते हुए कार्रवाई की चेतावनी दी है। महानिदेशक ने बताया कि 14 जिलों को छोड़कर अन्य ने अभी तक इन बच्चों का विवरण प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड नहीं किया है। उन्होंने जल्द इसकी प्रक्रिया पूरी करते हुए निदेशालय को इसकी सूचना उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।
दिवस पर गोष्ठी-सेमिनार होंगे। 21 मई से 30 जून तक गर्मी की छुट्टियां होंगी। कैलेंडर के अनुसार रविवार व गर्मी की छुट्टी मिलाकर 118 दिन विद्यालय बंद रहेंगे। बोर्ड परीक्षाएं 15 दिन होंगी। 233 दिन शिक्षण दिवस होंगे।