■ लखनऊ : सालभर से अटकी प्रमोशन प्रक्रिया पूरी करने की
मांग को लेकर प्रदेशभर से बेसिक शिक्षक बुधवार को लखनऊ में जुटे। उन्होंने बेसिक डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और फिर महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा से मुलाकात की। महानिदेशक ने आश्वासन दिया कि इस महीने के अंत तक प्रमोशन पूरे कर लिए जाएंगे। निर्भय सिंह, अमिताभ मिश्र, गणेश शंकर दीक्षित, भूपेंद्र राय के नेतृत्व में शिक्षक डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक से मिले और अपनी समस्या बताई। बताया कि प्रमोशन प्रक्रिया शुरू हुए एक साल हो गया लेकिन अभी तक पूरी नहीं हो पाई है। ब्रजेश पाठक ने बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव से फोन पर बात की।
उत्तर प्रदेश पिछले एक वर्ष से लंबित पदोन्नति प्रक्रिया के अब तक पूर्ण नहीं होने से नाराज विभिन्न जिलों के प्राइमरी शिक्षकों ने बुधवार को राजधानी में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की। इस दौरान शिक्षकों ने श्री पाठक को बताया कि पिछले वर्ष से शुरू हुई पदोन्नति प्रक्रिया विभागीय अधिकारियों की लापरवाही एवं हीलाहवाली के कारण अब तक पूरी नहीं हो सकी है। इससे उन्हें वरिष्ठता क्रम का नुकसान हो सकता है, लिहाजा इस कार्य को कम से कम इसी वर्ष के अंत तक पदोन्नति प्रक्रिया पूर्ण किया जाना जरूरी है। इससे उन्हें मानसिक और आर्थिक परेशानियों से भी निजात मिल सकेगी। इस पर उपमुख्यमंत्री द्वारा शिक्षकों की मांगों को ध्यान में रखते हुए तत्समय ही बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल से दूरभाष से वार्ता की गई। वार्ता में सचिव, बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा बताया गया कि पदोन्नति सूची तैयार है और यथाशीघ्र पदोन्नति सूची में शामिल शिक्षकों की पदोन्नति की जाएगी।
इसके बाद ये सभी शिक्षक स्कूल शिक्षा महानिदेशक कंचन वर्मा से
मिले। महानिदेशक ने बताया कि इस महीने के अंत तक शिक्षकों की पदोन्नति प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। इस सकारात्मक वार्ता के बाद सभी शिक्षक बेसिक शिक्षा के सचिव प्रताप सिंह बघेल के कार्यालय पहुंचे लेकिन वे अपने कार्यालय में मौजूद नहीं थे,
लिहाजा उनकी मुलाकात सचिव, बेसिक शिक्षा परिषद से नहीं हो सकी। विभिन्न जिलों से आए शिक्षक निर्भय सिंह, अमिताभ मिश्र, गणेश शंकर दीक्षित, भूपेंद्र राय, अंजनी झा, अभिषेक श्रीवास्तव,नगीना राय, राजीव गौड़, मनोज द्विवेदी, आरिफ, विनय शर्मा, दीपक गुप्ता, प्रतिभा, विजय बहादुर, धर्म प्रकाश, सुरजीत सिंह,शबीना खातून, इकरार अहमद आदि ने पदोन्नति की मांग पूरी कराने के लिए अपनी बात रखी।
उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य और बेसिक शिक्षा मंत्री श्री संदीप सिंह जी बाहर हैं
*सचिव श्री प्रताप सिंह बघेल जी मीटिंग में है थोड़ी देर में मुलाकात कर वार्ता होगी*
*श्री सुरजीत सिंह*
कुशीनगर
_*साथियों..*_
_आज सुबह सबसे पहले हम सभी साथी *माननीय उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक जी* से मिलकर अपनी पीड़ा रखी गई माननीय जी ने *सचिव महोदय को फोन कर प्रक्रिया अतिशीघ्र पूर्ण करने को कहा जिस पर मानिए जी को आश्वासन दिया गया की सब कार्य पूर्ण है बस हम लोग पदोन्नति करने ही जा रहे है।*_
_*उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य जी* के आवास पर भी हम लोग पहुंचे लेकिन ,वह उस समय उपलब्ध नहीं थे।_
_इसके बाद एक प्रतिनिधिमंडल (जिसमे मैं स्वयं सामिल रहा) *DG महोदया* से मिलकर अपनी बात रखी ,महोदया ने बड़ी ही गंभीरतापूर्वक बात को सुनते हुए कहा पहले क्या हुआ हमसे मतलब नहीं, *३१ दिसंबर से पहले पदोन्नति हो जायेगी।* अब आप सब को दुबारा नहीं आना पड़ेगा। दिए गए ज्ञापन को मार्क करके अपने पास रख लिया..!_
_तदुपरांत काफी देर तक *बघेल सर* से मिलने के लिए हम लोग उन्ही के कार्यालय पर मौजूद रहे परंतु ऑफिस में न होने के कारण बात न हो सकी।_
_आजका पुरा दिन *पदोन्नति हेतु प्रयासों के ही नाम रहा*।शेष सब ईश्वर के हाथ है।_
_*कर्मण्य वाधिकारस्ते मां फलेषु कदाचन..!*_
_राजीव गौड़_
_परसेंडी सीतापुर_
DG महोदया से मिलकर पदोन्नति के संदर्भ में वार्ता संपन्न, महोदया ने आश्वस्त किया की हर हाल में तक पूर्ण होगी पदोन्नति प्रक्रिया।
राजीव गौड़
परसेंडी सीतापुर