लखनऊ। परिषदीय विद्यालयों में जिले के अंदर परस्पर तबादले की प्रक्रिया तय समय से पूरा करने के लिए शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह से मिला। संजीव राघव के नेतृत्व में गए प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री को शिक्षकों की समस्याएं भी बताईं। इसके बाद शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा से भी मिला। उन्होंने आश्वासन दिया कि पूर्व में हुए निर्णय के अनुसार समय से शिक्षकों का तबादला व पदोन्नति की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। प्रतिनिधिमंडल में शुभम शुक्ला, शिवाकांत शुक्ला, दिलीप, प्रीति, मनोज, अनम, अनुराग गुप्ता आदि शामिल थे। ब्यूरो
265