मुरादाबाद, । नए साल 2024 में बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में 117 दिन का अवकाश रहेगा। इसमें 26 दिनों का ग्रीष्मकालीन अवकाश व 15 दिन का शीतकालीन अवकाश मिलेगा। पहली बार शिक्षकों को पितृ विसर्जन पर भी अवकाश मिलेगा। इससे पहले महिला शिक्षकों को पांच दिन का अतिरिक्त अवकाश मिलता था। इसके अलावा इस बार बसंत पचंमी का भी अवकाश दिया जा रहा है।
सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने 2024 का अवकाश एवं शैक्षणिक कैलेंडर जारी कर दिया है। इस कैलेंडर में खास यह है कि इस बार शिक्षकों को पितृ विसर्जन पर अवकाश मिलेगा। इससे पहले ये व्यवस्था नहीं थी। हालांकि महिला शिक्षकों को हरि तालिका तीज अथवा हरियाली तीज, करवा चौथ, संकटा चतुर्थी एवं हलषष्ठी/ललई छठ, जिउतिया व्रत/अहोई अष्टमी का अवकाश मिलता था।
इस बार भी उन्हें यह अवकाश अनुमन्य है। इस बार ग्रीष्मावकाश 20 मई से 15 जून तक व शीतकालीन अवकाश 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक रहेगा। जारी कैलेंडर के अनुसार साल 2024 में 41 ग्रीष्मकालीन व शीतकालीन अवकाश, 36 त्योहार व पर्व और 52 रविवार साप्ताहिक अवकाश को मिलाकर कुल 129 छुट्टियां होनी हैं। हालांकि इनमें से 12 त्योहार/पर्व व ग्रीष्मकालीन अवकाश रविवार के दिन पड़ रहे हैं, जिस कारण शिक्षकों को 12 साप्ताहिक अवकाश कम मिलेंगे।