झांसी। बीएसए को शनिवार को निरीक्षण में बामौर ब्लॉक के बेहतर गांव का उच्च प्राथमिक विद्यालय बंद मिला था। इस पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापक को निलंबित कर दिया गया है। बीते सप्ताह बीएसए ने बामौर ब्लॉक के विद्यालयों का सर्वे किया था। इसमें उच्च प्राथमिक विद्यालय बेहतर के गेट पर ताला लटका मिला।
गांव वालों से बातचीत पर पता चला कि विद्यालय अक्सर बंद रहता है। शिक्षक मनमाने तरीके से आते हैं। प्रधानाध्यापक दिनेश कुमार, सहायक अध्यापक राजकुमार वर्मा दोनों ही अनुपस्थित थे। बीएसए ने दोनों को निलंबित कर बीआरसी बामौर से संबद्ध कर दिया है। वहीं खंड शिक्षा अधिकारी बंगरा को जांच के निर्देश दिए हैं। बीएसए नीलम यादव के अनुसार विद्यालय समय में और विद्यालयों के संचालन में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।