नई दिल्ली। देश के सभी विश्वविद्यालयों में पहली बार तीन से छह महीने तक के कौशल विकास पाठ्यक्रम शुरू होंगे। नौकरीपेशा, रोजगार से जोड़ने वाले क्रेडिट आधारित कोर्स को यूजीसी की मंजूरी व्यापारी, गृहिणी, सेवानिवृत्त या कॉलेज छात्र इन पाठ्यक्रमों में दाखिला ले सकेंगे। दाखिले के लिए 12वीं पास या उसके समकक्ष योग्यता जरूरी होगी। इस पढ़ाई में छात्र कम से कम 12 क्रेडिट और अधिक से अधिक 30 क्रेडिट ले सकते हैं।
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के अध्यक्ष प्रो. एम जगदीश कुमार ने बताया कि रोजगार से जोड़ने वाले क्रेडिट आधारित कोर्स में दाखिले के लिए उम्र सीमा नहीं है। इसका ड्राफ्ट इसी हफ्ते राज्यों, विश्वविद्यालयों, हितधारकों और आम लोगों से साझा किया जाएगा, ताकि वे सुझाव दे सकें। इसके बाद, विश्वविद्यालयों में इन पाठ्यक्रमों की पढ़ाई शुरू हो सकेगी। ब्यूरो