कानपुर।2023 साल के लास्ट माह की शुरुआत के साथ ही शिक्षक /कर्मियों को नजरें छुट्टियों के कैलेंडर पर टिकने लगती है। दिसंबर में विंटर वेकेशन और क्रिसमस हॉलिडे के अलावा ज्यादा छुट्टियां नहीं होती है। ज्यादातर लोगों को बच्चों को विंटर वेकेशन के हिसाब से हो अपनी भी छुट्टियां प्लान करने को मजबूर होना पड़ता है। दिसंबर को छुट्टियों हर राज्य के मौसम के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है।
फिलहाल उत्तर प्रदेश के सरकारी परिषदीय स्कूलों में 31 दिसंबर 2023 से शीतकालीन अवकाश रहेगा।
बेसिक शिक्षा विभाग पिछले वर्ष की तरह स्कूलों में अवकाश कर रहा है जो 14 जनवरी 2024 तक जारी रहेगा। इसके पहले जिलाधिकारी के आदेश पर अलग अलग जिलों में या फिर राज्य स्तर से ठंड बढ़ने पर अवकाश किया जाता रहा है। यह आदेश कक्षा एक से आठ तक लागू होगा। छात्र जाड़े की छुट्टियों को लेकर काफी उत्साहित रहते हैँ. जनवरी में नए साल पर अभिभावक भी बच्चों के साथ बाहर जाने का प्लान बना रहे हैं।