प्रयागराज : 69000 सहायक शिक्षक भर्ती में 19000 सीटों पर आरक्षण गड़बड़ी का आरोप लगाकर पिछड़ा दलित संयुक्त मोर्चा विरोध की राह पर है। उनकी मांग है कि आरक्षण पीड़ितों के साथ न्याय किया जाए, जिससे उन्हें नियुक्ति मिल सके। मामले की हाई कोर्ट में सुनवाई चल रही है। ऐसे में पीड़ितों ने कहा है कि प्रकरण में याचियों को याची लाभ देकर इसका निराकरण किया जा सकता है। यदि याची पीड़ितों को लाभ नहीं मिला तो वह इसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देंगे।
पीड़ितों ने इस संबंध में गुरुवार को चंद्रशेखर आजाद पार्क में बैठक की। मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुशील कश्यप एवं प्रदेश संरक्षक भास्कर सिंह ने कहा कि महेंद्र पाल बनाम उत्तर प्रदेश सरकार केस के तहत लखनऊ हाई कोर्ट डबल बेंच में 2000 से कम अभ्यर्थी आरक्षण के मुद्दे पर याची बनकर न्याय मांग रहे हैं। इनमें से लगभग 500 अभ्यर्थी उत्तर कुंजी पर भी एक अंक का लाभ प्राप्त कर चुके हैं तथा वह इस भर्ती की तृतीय काउंसलिंग की कट आफ में आ रहे हैं। ऐसी स्थिति में आरक्षण पीड़ित अभ्यर्थियों की यह संख्या 1300 के आसपास रह जाएगी।