महिला BEO को BSA के स्टेनो ने बार-बार कॉल करके किया परेशान, देखें लिखित शिकायत
विषय :- श्री पंकज मिश्रा द्वारा उत्पीड़न किए जाने के संबंध में ।
महोदय,
सादर अवगत कराना है कि दिनाडू. 06/10/2023 को अपराह्न 01:58 पर आपके स्टेनो श्री पंकज मिश्रा द्वारा मुझे फोन करके मेरी लोकेशन पूछी गई जिससे में असहज हो गई। मैं महिला हूँ और कानपुर नगर में सेकली रहकर नौकरी करती हूँ इसलिये अपनी सुरक्षा के दुष्टिकोण से मेरे द्वारा इन्हें अपनी लोकेशन नहीं बताई गई किन्तु इनेक द्वारा कई बार लोकेशन पूढी गयी । जोर देकर मेरी
दिनाङ्क 09/10/2023 को पुन: इनके द्वारा 12:09 PM पर मेरे मोबाइल पर दो बार (अर्थात् 60 सेकेण्ड में दो बार ) फिर 12:11 PM पर, फिर 12:13 PM पर, फिर 12:18 PM पर, पुन: 12:19 PM पर रत्त प्रकार कुल 16 कॉल की गईं। मेरे फोन न उठाने पर इनके द्वारा मर्यारा की सारी सीमाएं लाँधते हुए मेरे कार्यालय में फोन किया और मेरे कार्यालय सहायक से मेरी लोकेशन व मेरे विषय में पूछताछ की गई। महोदय, मुझे बार- इस तरह से फोन करना और मेरी लोकेशन जानने का प्रयास करना – इससे मेरे प्रति इसकी दूषित मंशा स्पष्ट परिहाक्षित होती है। कार्यालय पहुंचने पर मेरे कार्यालय सहायक द्वारा मुझे इस बात की. जानकारी दी गई। किसी महिला अधिकारी को 09 मिनट में 06 बार फोन करना और उसके फोन न उठाने पर उसकी लोकेशन जानने के लिए उसके कार्यालय में फोन कर देना किसी उत्तरदायी व सामान्य व्यक्ति के लक्षण नहीं हैं। इनक इस कृत्य से सार्वजनिक रूप से मेरी छवि धूमिल हुई है, मेरी प्रतिष्ठा को ठेस पहुँची है जिससे मैं’ मानसिक रुप से आहत हूँ और अवसाद में चली गई हूँ।
महोदय, श्री पंकज मिश्रा को सख्त निर्देश दे दीजिए ताकि इस तरह की पुनरावृत्ति न हो अन्यथा भविष्य में आपके कार्यालय से किसी के भी द्वारा इस प्रकार का कृत्य किया गया तो मजबूस मुझे कानूनी कार्यवाही के लिये बाध्य होना पड़ेगा जिसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व आपका होगा ।
दिनाडु 10/10/2023
भवदीया
(शालिनी गुप्ता)
खण्ड शिक्षा अधिकारी
सदर बाजार