लखनऊ। केंद्र सरकार ने यूपी के मुख्य सचिव पद पर दुर्गा शंकर मिश्र का कार्यकाल छह माह के लिए और बढ़ा दिया है। केंद्र के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने शनिवार को आदेश जारी करते हुए राज्य सरकार को भेज दिया है। नियुक्ति विभाग रविवार को इस संबंध में आदेश जारी करेगा। दुर्गा शंकर मिश्र को यह तीसरा सेवा विस्तार है। उनका कार्यकाल 30 जून 2024 तक होगा। वह 1984 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। वह केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर तैनात थे और सेवानिवृत्त से ठीक पहले उन्हें यूपी का मुख्य सचिव बनाकर भेजा गया।
