लखनऊ। प्रदेश के राजकीय, अनुदानित और निजी पॉलीटेक्निक संस्थानों में सत्र 2024-25 में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन आठ जनवरी से 29 फरवरी तक होंगे। बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित प्रवेश परीक्षा का आयोजन मार्च में प्रस्तावित है। इसमें निगेटिव मार्किंग नहीं होगी। मई-जून में प्रवेश काउंसिलिंग करने की तैयारी है।
29 फरवरी तक भरे जा सकेंगे ऑनलाइन प्रवेश फॉर्म
सत्र 2024-25 में दाखिले के लिए मार्च में होगी परीक्षा
संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की ओर से प्रदेश के 154 राजकीय, 18 अनुदानित व 2200 निजी पॉलीटेक्निक संस्थानों की लगभग तीन लाख सीटों पर दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाता है। शुक्रवार को शासन ने इस संबंध में दिशा- निर्देश जारी कर दिया। इसके मुताबिक आवेदन करने के लिए एससी-एसटी अभ्यर्थियों के लिए पंजीकरण शुल्क 200 और अन्य के लिए 300 रुपये निर्धारित किया गया है।
प्राविधिक शिक्षा के प्रमुख सचिव एम देवराज ने बताया कि इस बार अभ्यर्थी को आवेदन के समय नहीं, बल्कि प्रवेश काउंसिलिंग के समय कॉलेजों की च्वाइस देनी होगी। वहीं, सरकारी संस्थानों में दाखिले के लिए अभ्यर्थियों को 3,250 रुपये शुल्क जमा करना होगा। जबकि निजी संस्थानों में प्रवेश के लिए शिक्षण शुल्क का आधा और 250 रुपये काउंसिलिंग शुल्क देना होगा। उन्होंने बताया कि पहले की तरह अभ्यर्थियों का
डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन निर्धारित केंद्रों पर कराया जाएगा। प्रवेश काउंसिलिंग भी विभिन्न चरणों में ऑनलाइन होगी। हालांकि मुख्य काउंसिलिंग यूपी के मूल निवासी अभ्यर्थियों के लिए होगी। बाद में अन्य राज्य के अभ्यर्थियों के लिए विशेष काउंसिलिंग का आयोजन होगा। ब्यूरो