पदोन्नत्ति में इस वक़्त कई प्रकार के लोग हैं :-
पहले जिनका हो रहा है और ये चाहते हैं कि कैसे भी करके हो जाए और गाली बक रहे हैं उन्हें जो नियम से कार्य चाहते हैं।
दूसरे वे जिनका नही हो रहा है और वे चाहते हैं कि प्रक्रिया हो ही न क्योंकि न्यूनतम अहर्ता पूर्ण नही की उन्होंने।
तीसरे वे जो चाहते हैं नियमपूर्वक हो उनका तभी होगा।
चौथे वे हैं जिनका होने में संशय है लेकिन नियम लग जाए तो बेहतर है क्योंकि भविष्य सम्भावना बनी रहेंगी।
ये ही वे प्रजातियाँ हैं इस वक़्त सोशल मीडिया पर मार किये हुए हैं कि हो जाए बस कैसे भी।
हालाँकि जानकारी के लिए बता दूँ वर्तमान में सरकार एक ऐसी नियमावली पर ये प्रक्रिया करने जा रही है जो अस्तित्व में नही है जो कब की मृत हो चुकी है इसलिए जिनका भी होगा अंततः back to pavillion ही आएँगे।
😂😂😂😂😂
#rana