मेरठ। जानी ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी को कार्य में लापरवाही बरतने के चलते निलंबित कर दिया गया है। निलंबन के दौरान वह मंडल सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) के कार्यालय से संबंद्ध रहेंगे। यह कार्रवाई लापरवाही के आरोप में की गई जांच रिपोर्ट के आधार पर शिक्षा महानिदेशक ने की है।
29 सितंबर को अपर शिक्षा निदेशक (बेसिक) ने ब्लॉक हस्तिनापुर क्षेत्र के विद्यालय का औचक निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी राहुल धामा कार्य के प्रति लापरवाही बरतने के दोषी मिले थे। जिसकी जांच रिपोर्ट महानिदेशक को भेजी गई थी। उनके आदेशानुसार जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्या डा. अशोक सिंह को जांच रिपोर्ट सौंपकर विधिवत कार्यवाही की मांग की थी। जांच रिपोर्ट के आधार पर उनका निलंबन कर दिया गया। इसके अलावा बीईओ वर्तमान में जानी ब्लॉक खंड शिक्षा अधिकारी के पद पर कार्यरत थे