लखनऊ, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कृषि प्राविधिक सहायक भर्ती का विज्ञापन जल्द निकालने के निर्देश दिए हैं। विज्ञापन जारी होने में हो रहे विलंब को लेकर कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने शुक्रवार की शाम अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष प्रवीर कुमार, सचिव अवनीश सक्सेना एवं कृषि निदेशक राजशेखर समेत विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की।
इसमें विज्ञापन के लिए अब तक की प्रगति रिपोर्ट के साथ सभी बाधाओं को निस्तारित कर रिक्त हुए पदों को जोड़ कर नया ई-अधियाचन भेजने के निर्देश दिए गए। कृषि प्राविधिक सहायक भर्ती का विज्ञापन पिछले 11 माह से लंबित है। इस दौरान आयोग के सचिव द्वारा भी कृषि निदेशक को 30 नवंबर को एक पत्र लिखकर 10 माह में रिक्त हुए सभी पदों की जानकारी पुन ई अधियाचन के माध्यम से आयोग को उपलंब्ध कराने के निर्देश दिए ताकि आयोग कृषि प्राविधिक सहायक भर्ती का विज्ञापन जारी कर सके।
कृषि मंत्री ने चयन अयोग के अफसरों संग बैठक की