दिन में तीन बार आनलाइन उपस्थिति दर्ज कराएंगे शिक्षक
बुलंदशहरः परिषदीय स्कूलों को वितरित किए टैबलेट से आनलाइन उपस्थित दर्ज करने व प्रेरणा पोर्टल के संचालन के लिए शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके बाद इन टैबलेट में सिम डालकर साफ्टवेयर भी अपडेट किया जाएगा। इसके बाद शिक्षकों को दिन में तीन बार आनलाइन उपस्थिति दर्ज करनी होगी।
बीएसए डा. लक्ष्मीकांत पांडेय ने बताया कि जिले में 1869 प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूल हैं। इनमें प्रधानाध्यापक एवं वरिष्ठ शिक्षकों को 2910 टैबलेट दिए हैं।
अधिकांश स्कूलों में इनका वितरण हो चुका है। शेष में कराया जा रहा है।
टैबलेट से आनलाइन उपस्थिति दर्ज करने के लिए अलग साफ्टवेयर तैयार किया गया है।
चेहरे का फोटो दिखाने के बाद तीन चरण में शिक्षकों को अनिवार्य रूप से आनलाइन उपस्थिति दर्ज करनी होगी। इसमें सबसे पहले सुबह आकर शिक्षकों को हाजिरी लगानी होगी। फिर मिड-डे-मील के समय उपस्थिति दर्ज करनी होगी। तीसरे चरण में स्कूल से निकलते समय शिक्षकों को आनलाइन उपस्थिति दर्ज करानी होगी।
ऐसा नहीं करने पर शिक्षक अनुपस्थिति माने जाएंगे। तीन चरणों में आनलाइन उपस्थित दर्ज करने व प्रेरणा पोर्टल के संचालन के लिए शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाएगा। जल्द प्रशिक्षण की तिथि जारी की जाएंगी।
फिर टैबलेट में सिम डालकर है साफ्टवेयर अपडेट करके संचालन के शुरू कराया जाएगा।