बुलंदशहर : अब नुक्कड़ नाटक के जरिए बेसिक शिक्षा विभाग की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा। आठ दिसंबर से यह जागरूकता अभियान शुरू किया जाएगा। एक माह तक जिले के 16 ब्लाक क्षेत्रों में टीम पहुंचेगी और नुक्कड़ नाटक कर जागरूक करेगी।
बीएसए डा. लक्ष्मीकांत पांडेय ने बताया कि सूचना एवं जनसंपर्क गीत नाट्य प्रभाग व महानिदेशक स्कूल शिक्षा और राज्य परियोजना निदेशक ने इस संबंध में निर्देश दिए। इनमें कहा है कि बेसिक शिक्षा विभाग में संचालित योजनाओं को जन-जन
तक पहुंचाने के लिए जनजागरूकता अभियान चलाया जाएगा। आठ दिसंबर से यह अभियान शुरू होकर आठ जनवरी तक चलाया जाएगा। अभियान में श्रीमंत यहोवा एकेडमी फार परफार्मिंग आर्ट्स संस्था को नुक्कड़ नाटक की जिम्मेदारी सौंपी है। संस्था की टीम सभी ब्लाकों में पहुंचेगी और एक माह तक प्रतिदिन दो स्थानों यानि कुल 60 स्थान पर नुक्कड़ नाटक करेगी। इसके साथ ही आपरेशन कायाकल्प, डीबीटी, समर्थ और बालिका शिक्षा, शारदा आदि योजना व अभियान के प्रति लोगों को जागरूक करेगी।