जल्द इस संबंध में दिशा निर्देश जारी होंगे
■ पहले एक लाख रुपए तक थी सीमा
मुंबई, एजेंसी। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने अस्पतालों और शैक्षणिक संस्थानों में यूपीआई से भुगतान की सीमा को एक लाख रुपये से बढ़ाकर पांच लाख रुपये कर दिया है। जल्द ही इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि देश में यूपीआई की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है। इसके उपयोग को और प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से अस्पतालों और शैक्षणिक संस्थानों को यूपीआई से भुगतान की
सीमा को बढ़ाने का प्रस्ताव का है। गौरतलब है कि राष्ट्रीय भुगतान निगम ने यूपीआई भुगतान के लिए सीमा तय की है।
प्रत्येक उपयोगकर्ता कुछ श्रेणियों को छोड़कर यूपीआई से प्रतिदिन एक लाख रुपये तक भुगतान कर सकता है। इसके अलावा रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है।
*RBI ने UPI यूजर्स को दी बड़ी राहत*
अब मोबाइल से पलभर में भेजें “Rs 5” लाख तक रकम
यूपीआई को मिली और पावर
RBI ने हेल्थ केयर और एजुकेशन पेमेंट के लिए UPI ट्रांजेक्शन लिमिट 1 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 रुपये कर दिया है।
.@RBI enhances the UPI transaction limit for payment to hospitals and educational institutions from ₹1 lakh to ₹5 lakh per transaction.