बरेली के विकासखंड भुता के गांव काली नगला स्थित प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापिका अपनी जगह गांव की लड़की से बच्चों को पढ़वाती हैं। इसके लिए वह उसे पगार भी देती हैं। यह आरोप लगाते हुए ग्राम प्रधान और उनके पति ने बीएसए से शिकायत की है। साथ ही स्कूल में बच्चों को पढ़ाती युवती का वीडियो भी सोशल मीडिया पर डाला है।
ग्राम प्रधान अखिलेश यादव के मुताबिक प्राथमिक विद्यालय में तैनात प्रधानाध्यापिका ने अपने स्थान पर पांच हजार रुपये में एक अप्रशिक्षित युवती को तैनात कर रखा है। वह युवती ही बच्चों को पढ़ाती है। आरोप लगाया कि प्रधानाध्यापिका अपनी मनमर्जी से स्कूल आती जाती हैं। शिक्षक उपस्थिति रजिस्टर भी अपने पास ही रखती हैं।
प्रधान ने आरोप लगाया कि प्रधानाध्यापिका का दूसरों के प्रति व्यवहार भी ठीक नहीं है। मिडडे मील या अन्य किसी मद की खर्च की जानकारी मांगो तो वह भड़क जाती हैं। प्रधान पति ने इसकी शिकायत बीएसए से की है। उन्होंने वीडियो और फोटो भी सोशल मीडिया पर डाले हैं, जिसमें युवती बच्चों को पढ़ाते हुए दिख रही है।