लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने नई पेंशन योजना लागू होने से पहले के विज्ञापन से चयनित शिक्षकों को पुरानी पेंशन का लाभ देने की मांग उठाई है। संघ के प्रांतीय संयोजक (आईटी सेल) संजय द्विवेदी ने कहा है कि हाईकोर्ट के हाल के निर्णय का संज्ञान लेते हुए सहायक अध्यापकों को भी पुरानी पेंशन का लाभ दिया जाए।
अभी तक शासन यह कह रहा है कि सभी सहायक अध्यापकों की नियुक्तियां एक अप्रैल 2005 के बाद की गई हैं। इस कारण वे पुरानी पेंशन योजना का लाभ पाने के हकदार नहीं है, वे नई योजना में आते हैं। इस निर्णय को ही चुनौती दी गई थी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में विषय विशेषज्ञ शिक्षक 2002 में सेवा में आए थे, उन्हें भी पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिया जाए। इसके लिए शिक्षा निदेशक माध्यमिक को पत्र भेजा गया है