प्रयागराज : उच्च शिक्षा निदेशालय में रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया शीघ्र ही प्रारंभ होगी। शुक्रवार को प्रयागराज आए उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय इसके लिए अधियाचन भेजने का निर्देश दिया। इसके साथ ही मंत्री के पुराने भवन का जीर्णोद्धार के लिए बजट जारी करने का आश्वासन दिया है।
सर्किट हाउस में उच्च शिक्षा निदेशालय के अफसरों के साथ हुई बैठक में उनको अफसरों ने बताया कि निदेशालय में समूह ग के कई पद रिक्त हैं। मंत्री ने कहा कि रिक्त पदों का अधियाचन भेजें तो भर्ती प्रक्रिया
शुरू होगी। उन्होंने कहा कि लंबित मामलों का निर्धारित समय में निस्तारण करें। इसमें लापरवाही हुई। तो कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग के गठन की प्रक्रिया चल रही है। जल्द ही अध्यक्ष और सदस्य चयन का विज्ञापन जारी हो जाएगा। इन पदों पर चयन के बाद आयोग सक्रिय हो जाएगा।
बैठक में उच्च शिक्षा निदेशक प्रोफेसर ब्रह्मदेव, सयुक्त शिक्षा निदेशक डा. अपर्णा मिश्रा, सहायक निदेशक बीएल शर्मा आदि मौजूद रहे।