अमृत विचारः बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों के बहुप्रतीक्षित पदोन्नति सूची सोमवार को जारी कर दी गई। जिले के 1560 शिक्षकों को प्रमोशन का लाभ मिला है। प्रमोशन में 800 शिक्षकों को प्राथमिक स्कूलों में प्रधानाध्यापक बनाया गया है जबकि 760 शिक्षकों को जूनियर स्कूलों में सहायक अध्यापक के पद पर पदोन्नति दी गई है।
बेसिक शिक्षा विभाग के 2610 परिषदीय स्कूलों में वर्तमान में 7962 शिक्षक कार्यरत हैं। इन शिक्षकों की पदोन्नति प्रक्रिया वर्ष 2015 से रुकी हुई थी। शिक्षक लंबे समय से पदोन्नति की मांग कर रहे थे। लंबी जद्दोजहद के बाद इस वर्ष जनवरी महीने में पदोन्नति प्रक्रिया प्रारंभ हुई थी, लेकिन कुछ समय बाद इस पर ब्रेक लग गया था। पिछले महीने से सरकार एक बार फिर से पदोन्नति प्रक्रिया को आगे बढाने में जुटी थी। इसके लिए शिक्षकों की वरिष्ठता सूची तैयार कर उसे पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिया गया था। लंबी जद्दोजहद के बाद जिले के शिक्षकों की वरिष्ठता सूची तैयार कर पोर्टल पर अपलोड की गयी थी। इस सूची में वर्ष 2018 तक नियुक्ति पाने वाले शिक्षकों को शामिल किया गया था। इसमें 68500 शिक्षक भर्ती के तहत नियुक्ति पाने वाले शिक्षक भी शामिल किया था। पोर्टल पर अपलोड की गयी वरिष्ठता सूची के मुताबिक विभाग में पांच वर्ष की सेवा पूरी कर चुके 3304 शिक्षक प्रमोशन के दायरे में थे। आपत्ति निस्तारण के बाद मंगलवार को अंतिम वरिष्ठता सूची जारी की गयी। अंतिम सूची में पदोन्नति के लिए 3245 शिक्षकों की अर्हता पूरी पाई गयी थी। वरिष्ठता सूची जारी होने के बाद विभाग रिक्त पदों की जानकारी एकत्रित करने में जुटा था, लेकिन यह साफ नहीं हो पा रहा था कि जिले में कितने शिक्षकों का प्रमोशन किया जाना है। इसको लेकर शिक्षकों में मायूसी छाने लगी थी। शिक्षक संगठन लगातार प्रमोशन प्रक्रिया को पूरा किए जाने की मांग कर रहे थे। शिक्षकों के बढ़ते दबाव को देखते हुए सरकार ने 16 दिसंबर तक पदोन्नति सूची जारी करने का निर्देश दिया था। इस निर्देश के बाद सोमवार को पदोन्नति सूची जारी कर दी गई। इस सूची में 1595 रिक्त पदों के सापेक्ष 1560 शिक्षकों को प्रमोशन मिला है। इनमें 800 शिक्षकों को प्राथमिक स्कूलों में प्रधानाध्यापक के पद पर प्रमोशन दिया गया है, जबकि 760 शिक्षकों को जूनियर स्कूलों में सहायक अध्यापक के पद पर पदोन्नति दी गई है।