लखनऊ। 69000 शिक्षक भर्ती में नियुक्ति के लिए लंबे समय से आंदोलन कर रहे अभ्यर्थियों ने रविवार शाम जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के आवास का घेराव किया। यहां पुलिस वालों ने अभ्यर्थियों की मंत्री से मुलाकात कराई। उन्होंने जल्द इस मामले में मुख्यमंत्री से मिलकर उनकी समस्या के समाधान का आश्वासन दिया। अभ्यर्थी शाम लगभग 5:30 बजे काफी संख्या में मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के आवास पर पहुंचे। इसके बाद अभ्यर्थियों के पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल की मंत्री से मुलाकात कराई गई। प्रतिनिधिमंडल में शामिल यशवंत कुमार ने बताया कि मंत्री ने आश्वस्त किया है कि वो मुख्यमंत्री से जल्द मिलकर उनकी समस्या के समाधान का प्रयास करेंगे। अभ्यर्थियों का नेतृत्व कर रहे विजय यादव ने बताया कि 6800 आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों की नियुक्ति के लिए लिस्ट आए दो साल हो गए हैं लेकिन विभाग के अधिकारियों की मनमानी की वजह से आज तक हमारी नियुक्ति नहीं हो सकी है। उन्होंने बताया कि मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने हमें आश्वस्त किया है कि वो मुख्यमंत्री से मिलकर समस्या का समाधान कराएंगे।
321
previous post