चित्रकूट। दो दिवसीय दौरे पर बुधवार दोपहर धर्मनगरी चित्रकूट पहुंचीं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि सरकार कोई भी हो, आंगनबाड़ी केंद्रों पर ध्यान सबसे ज्यादा जरूरी है। कर्वी ब्लॉक के कसहाई गांव स्थित मॉडल बारात घर में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के साथ संवाद करते हुए राज्यपाल ने अधिकार और फर्ज को साथ रखने पर जोर दिया।पोषण किट वितरण करते हुए कहा कि बच्चे के चरित्र निर्माण में आंगनबाड़ी कार्यकत्री की अहम भूमिका होती है।
आठ साल की उम्र तक बच्चे 80 फीसदी कार्य व्यवहार को सीख लेते हैं। अच्छा या गलत जो भी राह दिखाएंगे, बच्चा सीख लेता है।
राज्यपाल ने 120 आंगनबाड़ी केन्द्रों के लिए पोषण किट वितरण किया। राजभवन व बुंदेलखंड विवि की ओर से दस-दस किटें दी गई। सौ किट पुष्टाहार विभाग ने उपलब्ध कराई।