बाराबंकी। विकास खंड निंदूरा की दो ग्राम पंचायतों के सफाई कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है। दोनों कर्मचारी स्कूलों की नियमित सफाई करने नहीं जा रहे थे, जिसके चलते गंदगी पसरी थी। वहीं एक पंचायत भवन बंद मिलने पर संबंधित सचिव को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया है।
डीपीआरओ रोहित भारती ने बृहस्पतिवार को विकास खंड निंदूरा की ग्राम पंचायत मुनीमपुर बरतरा का निरीक्षण किया तो यहां पंचायत भवन में ताला लगा मिला। इसके साथ ही गंदगी व्याप्त थी। यहां के प्राथमिक विद्यालय के निरीक्षण में भी सफाई व्यवस्था न चौपट मिली। स्कूल परिसर से लेकर शौचालय गंदा था। वहीं हैंडवाश टूटा पड़ा • मिला। इस पर यहां के सफाई कर्मी ने रामअवतार को निलंबित कर दिया गया है। ने साथ ही सचिव अमित सिंह राणा को नोटिस • जारी करते हुए पंचायत भवन बंद होने के के संबंध में जवाब मांगा गया है। इसके बाद डीपीआरओ ने ग्राम पंचायत
बसारा का निरीक्षण किया। यहां पंचायत भवन तो संचालित मिला, लेकिन स्कूल में नियमित सफाई नहीं हो रही थी। प्रधानाचार्य ने बताया कि सफाई कर्मचारी शिवबरन नियमित रूप से नहीं आता है। इस पर शिववरन को भी निलंबित कर दिया गया है। डीपीआरओ ने बताया कि निरीक्षण के दौरान खामियां मिलने पर दो सफाई कर्मी निलंबित किए गए हैं, जबकि सचिव से जवाब तलब किया गया है।
- अब जीएनएम में प्रवेश परीक्षा से होगा दाखिला
- बिना पद के ही जीआईसी में प्रवक्ता की हुई तैनाती
- आठवें वेतन आयोग की घोषणा नहीं हुई तो जनवरी से आंदोलन
- कक्षा दो के छात्र को पीटने वाले शिक्षक को तीन साल का कारावास, लगाया जुर्माना
- पछुआ चलते ही गिरा पारा, सर्दी ने दी दस्तक