प्रतापगढ़, । परिषदीय स्कूल के शिक्षकों ने बिना प्रस्ताव व प्रबंध समितियों की सहमति के ही स्कूलों की बाउंड्री का निर्माण करा लिया। इससे कई स्कूलों में भुगतान को लेकर हेडमास्टर और प्रबंध समिति के अध्यक्ष आमने-सामने हो गए हैं तो कई स्कूल की प्रबंध समितियों के अध्यक्ष सम्बंधित अफसरों से नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से
जिले के 189 बिना बाउंड्री वाले परिषदीय स्कूलों को 4.42 लाख रुपये की दर से प्रबंध समितियों के बैंक खाते में धनराशि भेजी थी। इसके साथ हेडमास्टरों को गाइड लाइन भेजकर उसका पालन करते हुए बाउंड्री का निर्माण कराने के निर्देश दिए गए थे। निर्माण से पहले प्रबंध समितियों के अध्यक्ष और सदस्यों की बैठक कर प्रस्ताव पर सहमति लेने के निर्देश दिए गए थे। बावजूद इसके अधिकतर शिक्षकों ने मनमाने तरीके से प्रबंध समिति के पदाधिकारियों को दरकिनार कर बाउंड्री का निर्माण करा लिया। यही नहीं कई शिक्षकों ने प्रबंध समिति के अध्यक्षों को यह भी नहीं बताया कि बाउंड्री निर्माण के मानक क्या हैं और कितनी धनराशि प्राप्त हुई है। निर्माण शुरू होने के बाद जब भुगतान की बारी आई तो हेडमास्टर और प्रबंध समिति के अध्यक्ष आमने सामने हो गए हैं 120 मीटर बाउंड्री और गेट
होना है निर्माण: बेसिक शिक्षा विभ की ओर से स्कूलों की दी गई धनरा से 120 मीटर लंबी व डेढ़ मीटर ऊं बाउंड्री का निर्माण कराया जाना इसी तरह गेट का निर्माण कराने लिए 22 हजार रुपये की धनरा निर्धारित की गई है।