बहराइच। बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत शिक्षकों को खुद व छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन हाजिरी लगाने के लिए जिले को 4771 टैबलेट शासन की ओर से उपलब्ध कराए गए है। यह सभी टैबलेट ब्लॉकों को उपलब्ध करा दिए गए हैं। टैबलेट चलाने के लिए शिक्षकों को ट्रेनिंग देने की कवायद चल रही है।
बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत जिले में 2803 विद्यालय संचालित किए जा रहे हैं। इन विद्यालयों में 5 लाख 36 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। इन बच्चों को सरकार की ओर से
निशुल्क शिक्षा के साथ ही यूनिफार्म व किताब आदि उपलब्ध कराया जा रहा है।
शिक्षकों व छात्र-छात्राओं की उपस्थिति भी ऑनलाइन दर्ज होगी। ऑनलाइन उपस्थिति लगाने के लिए जिले को 4771 टैबलेट शासन की ओर से उपलब्ध कराए गए है। शीघ्र ही एक विद्यालय को दो-दो टैबलेट वितरित किए जाएंगे।
बीएसए एआर तिवारी ने बताया कि बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों को हाईटेक बनाया जा रहा है। सभी टैबलेट ब्लॉकों को भेज दिए गए हैं। ट्रेनिंग देने के बाद खंड शिक्षाधिकारियों के माध्यम से शिक्षकों को टैबलेट उपलब्ध करा
दिया जाएगा।