शिक्षिका को नियुक्ति पत्र देतीं बेसिक शिक्षा अधिकारी कल्पना देवी (बाएं) जागरण
वलरामपुर : 12460 अध्यापक भर्ती के अंतर्गत 31 नवचयनित शिक्षकों के चेहरे उस समय खुशी से खिल उठे, जब पूरा दिन प्रतीक्षा के बाद उन्हें देर शाम उनके हाथ में नियुक्ति पत्र आया। नियुक्ति पत्र पाकर शिक्षकों की प्रसन्नता का ठिकाना न रहा।
वर्ष 2016 में जनपद में 158 पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति की जानी थी। कई कारणों से भर्ती प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई थी। हालांकि 25 अभ्यर्थियों को एक मई 2018 में नियुक्ति मिल गई थी। 133 रिक्त पदों में से अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित तीन पदों के सापेक्ष आवेदन नहीं हुआ था। विशेष आरक्षण में 16 पदों के सापेक्ष मात्र पांच अभ्यर्थी पात्र पाए गए। 11 पद रिक्त रह गए थे। शुक्रवार को हुई काउंसिलिंग में 88 अभ्यर्थियों के न आने से जनपद में 102 पदों पर भर्ती नहीं हो पाई। शनिवार को नियुक्ति पत्र पाने के उत्साह में अभ्यर्थी सुबह से ही जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंच गए। नियुक्ति पत्र मिलने में देरी के कारण शिक्षक ठंड से बचाव को जतन करते रहे। बीएसए कल्पना देवी ने बताया कि शिक्षकों को नियुक्ति पत्र
दे दिए गए हैं।