शिक्षा विभाग में महिलाओं का शोषण रोकने का नही ले रहा नाम ,महिला प्रधानाध्यापक ने अपनी जान का खतरा बताते हुए जिलाधिकारी से लगाई गुहार
श्रीमान जिलाधिकारी महोदय
गोरखपुर निवेदन के साथ अवगत कराना है कि मैं प्रार्थिनी सुषमा पत्नी श्री सत्यप्रकाश चन्द्र , मो०-हुसैनाबाद, जनपद-जौनपुर अंतर्जनपदीय स्थानांतरण 2023-24 के तहत बतौर प्रधानाध्यापक प्रा० वि० पटपर , वि०ख० - खोराबार , गोरखपुर में कार्यरत हूँ तथा अनुसूचित जाति की महिला हूँ। प्रार्थिनी के विद्यालय पर सहायक अध्यापक के रूप में कार्यरत श्रीमती पूजा तिवारी अनुसूचित जाति की महिला होने के कारण हम प्रार्थिनी से द्वेष रखती है तथा पूर्व में कई बार जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए व गाली देते हुए धमकी दी है कि "तुम अपना स्थानांतरण कराकर यहाँ से चली जायो नहीं तो हम तुम्हें बर्बाद कर देंगे,"
उपरोक्त पूजा तिवारी प्रायः विलम्ब से विद्यालय पहुँचती है, बिना सूचना दिए अनुपस्थित रहती है, पूछ-ताछ करने पर गाली-गलौज करते हुए हाथापाई करने पर उतारू हो जाती है, अभिलेख फाड़ने की पुरजोर कोशिश करती है जिसमें कामयाबी न मिलने पर कर्मचारी आचरण नियमावली के विपरीत आचरण करते हुए विभिन्न साजिशों / क्रियाकलापो द्वारा पठन-पाठन में अवरोध उत्पन्न करती है। छात्रों से भी जातिगत भेदभाव रखती है।
दिनाँक 10-10-2023 को भी पूजा तिवारी बिना सूचना दिए विद्यालय से अनुपस्थित थी। हम प्रार्थिनी ने अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए उक्त अनुपस्थिति का अंकन पत्र ब्यवहार पंजिका में क्रम संख्या-31 के पत्रांक संख्या- 1085 पर कर दिया , इस बात से नाराज होकर पूजा तिवारी ने हम प्रार्थिनी को जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली-गलौज किया और बोली- तुम्हारा इलाज कराना बहुत जरूरी हो गया है। पूजा तिवारी का लड़का आये दिन कुछ मनबढ़ किस्म के लड़को के साथ विद्यालय परिसर में बैठता है और घुड़की-धमकी देता है, साथ ही विद्यालय से वापसी के दौरान उसके द्वारा बाहरी लोगों से मेरी गाड़ी की शिनाख्त भी कराई गयी हैं। हम प्रार्थिनी दूसरे जनपद का होने के कारण शान्त रहकर सबकुछ सहती रहती है।
दिनाँक 05-12-2023 को प्रातः समय लगभग 8.45 बजे उपरोक्त पूजा तिवारी अपने पति के साथ मोटर साईकिल जिसका नम्बर -UP53 -DL-2848 है से विद्यालय पर पहुँची और पहुँचते ही पूजा तिवारी के पति अनिल तिवारी जो स्वयं शिक्षक और ARP है के द्वारा कड़क और गुस्सा भरे लहजे में पूछा गया कि " यहाँ की प्रधानाध्यापक कौन है ? हम प्रार्थिनी द्वारा यह कहने पर कि हम ही है प्रधानाध्यापक, बताईये क्या काम है ? अनिल तिवारी जाति सूचक गालियाँ देते हुए प्रार्थिनी के एकदम पास आ गए और अपने दाहिने हाथ से हमारे नाजुक प्राइवेट अंगों को स्पर्श करते हुए नीचे से गर्दन तक हाथ से मसलते हुए यह कहा कि "इसे हम चीर डालेंगे और तुम्हारा बोटी - बोटी काटकर इसी विद्यालय में दफन कर देंगे। तुम्हारा सब चमरपन भुलवा देंगे," इसी बीच हम प्रार्थिनी को विद्यालय पहुँचाने आये मेरे बेटे को भी पहले लात से मारा फिर गाली-गुप्ता देते हुए जमीन गिराकर मारने लगा जिससे उसका होठ फट गया । स्कूल में कार्यरत सहायक अध्यापिका श्रीमती शालिनी व शिक्षा मित्र अंजली यादव ने बीच- बचाव कर हम प्रार्थिनी और प्रार्थिनी के बेटे की जान बचाई। हम प्रार्थिनी तभी से डरे व सहमे हुए है । उपरोक्त लोग धमकी दिए है कि हम तुम्हें जिन्दा नहीं छोड़ेंगे।
प्रार्थिनी द्वारा उपरोक्त घटना की सूचना उसी दिवस दिनाँक 05-12-2023 में 112 नम्बर पर, प्रभारी निरीक्षक थाना- खोराबार , गोरखपुर , जनसुनवाई पोर्टल पर संदर्भ संख्या- 40018823046296 के तहत माननीय मुख्यमंत्री जी को , वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर को, ईमेल व पंजीकृत डाक द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गोरखपुर व खण्ड शिक्षा अधिकारी विकास खण्ड- खोराबार को दी गयी है । जिसमें चौकी प्रभारी डाँगीपार व थानाध्यक्ष खोराबार द्वारा मौका मुयायना / जाँचोपरांत दिनाँक-08-12-2023 को 17:48 घण्टे पर प्राथमिकी (
मुकदमा अपराध संख्या 735 सन 2023 थाना खोराबार जिला गोरखपुर) दर्ज की गई है , (छायाप्रति संलग्न है)। प्राथमिकी दर्ज हुए तीन दिन बीत चुके है परन्तु अद्यतन कोई विभागीय कार्यवाही नहीं की गई है। आरोपियों और उनके रिश्तेदारों द्वारा प्रार्थिनी को शिकायत वापस लेने हेतु अवैध दबाव डालते हुए बार-बार जान से मारने की धमकियां दी जा रही है। भिन्न-भिन्न नम्बरो से फोन करके प्रार्थिनी का पता व अन्य जानकारी मांगी जा रही है। प्रार्थिनी की गाड़ी पर कतिपय अज्ञात लोगों द्वारा बराबर नजर रखी जा रही है। तथा उपरोक्त मुकदमा अपराध संख्या में मुलजिमानगण व उनके सहयोगी यह पूरी कोशिश कर रहे हैं कि इसमें प्रार्थिनी समझौता कर ले। फोन पर लगातार यह कहा जा रहा है कि यदि तुमने समझौता नहीं किया तो तुम्हें वह तुम्हारे बेटे उत्कर्ष को जान से मार दिया जाएगा।
अतः श्रीमान जी से विनम्र निवेदन है कि उपरोक्त लोगो से प्रार्थिनी जो की एक सरकारी कर्मचारी है व प्रार्थिनी के परिवार की जान-माल की निःशुल्क सुरक्षा व्यवस्ता किया जाए, क्योंकि उपरोक्त मुलजिमान व उनके सहयोगीगण बहुत ही दबंग किस्म के व्यक्ति हैं इसकी वजह से प्रार्थिनी का पूरा परिवार खतरे में है। श्रीमान जी सम्बंधित थाने को आदेशित व निर्देशित करें कि प्रार्थिनी व प्रार्थिनी के परिवार को निःशुल्क सुरक्षा प्रदान किया जाए । आप की महान कृपा होगी।
👉 वीडियो देखने के लिए यहां पर क्लिक करें।