प्रा०वि० पटपर, खोराबार, गोरखपुर में कार्यरत सहायक अध्यापिका पूजा तिवारी व उनके परिजनों द्वारा झूठी गवाही देने और फर्जी / मनगढ़ंत प्रार्थनापत्रों पर जबरदस्ती हस्ताक्षर करने हेतु दबाव डालने /धमकी देने के सम्बन्ध में —
सेवा में,
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी
गोरखपुर
द्वारा
खण्ड शिक्षा अधिकारी,
वि०ख०- खोराबार,गोरखपुर
विषय-प्रा०वि० पटपर, खोराबार, गोरखपुर में कार्यरत सहायक अध्यापिका पूजा तिवारी व उनके परिजनों द्वारा झूठी गवाही देने और फर्जी / मनगढ़ंत प्रार्थनापत्रों पर जबरदस्ती हस्ताक्षर करने हेतु दबाव डालने /धमकी देने के सम्बन्ध में —
महोदय,
सविनय अवगत कराना है कि हम सब प्राथमिक विद्यालय पटपर में पढ़ने वाले बच्चों के लिए खाना बनाने का कार्य करती है, हम सब भी अनुसूचित और पिछड़ी जाति की है। विद्यालय में पढ़ाने वाली सहायक अध्यापिका पूजा तिवारी जी शुरू से ही हम लोगों को निम्न जाति का समझते हुए कभी अपने सामने कुर्सी पर नही बैठने देती थी और अपने ब्यवहार से हमेशा हमें छोटा होने का अहसास कराती रहती थी, विद्यालय के छात्रों से भी जातिगत भेद रखती है। हेड मेम के आने के पहले पूजा मेम विद्यालय के एक बाथरूम की चाभी अपने पास रखती थी और उस बाथरूम में किसी अन्य टीचर को नही जाने देती थी, संज्ञान में आने पर हेड मेम ने सबके यूज के लिए उस बाथरूम का ताला खुलवा दिया है। पूजा मेम हमेशा स्कूल देर से आती थी ,कभी-कभी बिना बताए आती ही नही थी, पूछने पर शालिनी मेम से झगड़ा करती थी , झगड़े और स्कूल का माहौल खराब होने के डर से शालिनी मेम भी हमेशा चुप रह जाती थी। हम सब सबकुछ देख-सुनकर भी डर के मारे कभी कुछ बोल पाते थे।
श्रीमान जी को अवगत कराना है कि विद्यालय में घटित निन्दनीय घटना दिनाँक 05-12 -2023 के वक्त हम सब विद्यालय में नहीं थे अतः इस तथ्य से हमने चौकी इंचार्ज डांगिपार व थानाध्यक्ष खोराबार को दिए गए बयान में स्पष्ट रूप से अवगत करा दिया है बावजूद इसके पूजा मेम अलग-अलग तरीकों से दबाव डालकर हम लोगो पर झूठा बयान देने और पहले से लिखकर लाये गए कागजों पर हस्ताक्षर करने हेतु दबाव डाल रही है, इसके लिए वह स्कूल टाइम के बाद हमारे घर तक पहुँच कर धमका रही है। प्रा०वि० कोनी के हेडमास्टर साहब भी रसोईया रेखा के घर जाकर पहले से लिखे एक कागज पर जबरन दस्तखत कराना चाह रहे थे जो रेखा व उसके पति ने नही किया। पूजा मेम द्वारा विद्यालय के छात्रों और उनके अभिभावकों को भी दिग्भ्रमित करके झूठे व मनगढ़ंत बयान लिए जा रहे है जो किसी बड़ी साजिश की तरफ इशारा करते है। इसके पूर्व में भी पूजा मेम ने रसोईया कुसुम को गुमराह करके किसी कागज पर हस्ताक्षर कराये गए थे, जिसके विषय मे कुसुम ने लिखित रूप से खण्ड शिक्षा अधिकारी को अवगत कराया है (छायाप्रति संलग्न है)।
पूजा मेम विद्यालय में पढ़ाने की बजाय पूरे दिन वीडियो बनाने , फोन पर लगातार बात करने व भिन्न- भिन्न साजिशें रचने का काम करती है। उनके उपरोक्त कृत्यों से विद्यालय में पठन-पाठन का माहौल पूरी तरह से बिगड़ गया है और पूरे स्कूल में भय का वातावरण बना हुआ है। हेड मेम श्रीमती सुषमा के मेडिकल अवकाश पर होने के कारण उनकी अनुपस्थिति में हम सब खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे है और किसी अप्रिय घटना की आशंका से बुरी तरह भयभीत / डरे-सहमे है। यदि श्रीमान जी द्वारा समस्या का तत्काल निराकरण नही किया जाता है तो हम सब ऐसे माहौल में कार्य नही कर पाएंगे।
अतः श्रीमान जी से नम्र निवेदन है कि उपरोक्त गम्भीर व संवेदनशील परिस्थितियों को संज्ञान में लेते हुए अपने स्तर से उचित व आवश्यक कार्यवाही करने की कृपा करें ताकि विद्यालय का वातावरण सहज हो सके।
प्रार्थीगण
समस्त रसोईया
व
शिक्षक /कर्मचारी
प्रा० वि० पटपर
वि०ख०-खोराबार
जनपद गोरखपुर
प्रतिलिपि-
1-जिलाधिकारी गोरखपुर
2-मुख्य विकास अधिकारी गोरखपुर
3-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, गोरखपुर
4- क्षेत्राधिकारी कैन्ट(जाँच अधिकारी)
5-थानाध्यक्ष खोराबार,गोरखपुर
6-चौकी प्रभारी डांगिपार, गोरखपुर