प्रयागराज। नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर बायोमीट्रिक प्रमाणीकरण की प्रक्रिया शुरू होने के साथ मेधावियों को छात्रवृत्ति मिलने का रास्ता साफ हो गया है। राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना वर्ष 2023-24 के लिए नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर राज्य नोडल अधिकारी , डिस्ट्रिक्ट नोडल ऑफिसर (जिला विद्यालय निरीक्षक) और स्कूल स्तर पर इंस्टीट्यूट नोडल ऑफिसर (प्रिंसिपल) के लिए आधार आधारित इलेक्ट्रॉनिक केवाईसी व बायोमीट्रिक प्रमाणीकरण होना है। मनोविज्ञानशाला की निदेशक ऊषा चन्द्रा ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देशित किया है कि रिसोर्स पर्सन से संपर्क कर प्रमाणीकरण सुनिश्चित करें।
प्रमाणीकरण नहीं होने के कारण हजारों मेधावियों की छात्रवृत्ति फंसी है। 2022 की परीक्षा में सफल 14090 छात्र-छात्राएं छात्रवृत्ति के लिए अब तक आवेदन नहीं कर पा रहे हैं। इसके चलते ही छात्रवृत्ति की आवेदन तिथि 31 दिसंबर तक बढ़ाई गई है। आठवीं पास इन बच्चों को कक्षा नौ से 12 तक प्रतिमाह एक हजार या प्रतिवर्ष 12 हजार रुपये छात्रवृत्ति मिलती है।