बहराइच। परिषदीय विद्यालयों में सुविधाएं बढ़ रही हैं लेकिन छात्र- छात्राओं की उपस्थिति में इजाफा नहीं हो रहा है। बुधवार को तीन विद्यालयों के विद्यार्थियों की उपस्थिति की जांच की गई तो लगभग 60 प्रतिशत ही बच्चे विद्यालय पहुंचे। । ऐसे में गुरुजी बच्चों को स्कूल लाने में फिसड्डी साबित हो रहे हैं।
जिले में 2803 परिषदीय विद्यालय संचालित किए जा रहे हैं। इन विद्यालयों में 5 लाख 33 हजार से
अधिक छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।
सरकार सभी बच्चों को मुफ्त में शिक्षा देने के साथ ही निशुल्क यूनिफार्म, एमडीएम, पुस्तक सहित सभी संसाधन निशुल्क उपलब्ध करा रही है। इसके साथ ही शिक्षक- अभिभावक गोष्ठी भी समय-समय पर कराई जा रही है, फिर भी छात्र उपस्थिति 60 प्रतिशत से अधिक नहीं बढ़ रही है।
हाजरी पर एक नजर
बाबागंज/महसी/नानपारा। नवाबगंज के प्राथमिक विद्यालय दुर्गापुर में 131 छात्र- छात्राएं पंजीकृत हैं। बुधवार को सिर्फ 104 छात्र-छात्राएं ही विद्यालय पहुंचे, जिन्हें शिक्षक पढ़ा रहे थे। महसी ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय पिपरिया 181 बच्चों का पंजीकरण है। यहां सिर्फ 128 बच्चे ही पहुंचे। विकासखंड बलहा के प्राथमिक विद्यालय आमा पोखर में कक्षा 1 से 8 तक कक्षाएं चलती हैं। यहां 602 पंजीकृत छात्रों में 489 छात्र-छात्राएं उपस्थित मिले।
जल्द दिखने लगेंगे अच्छे परिणाम
छात्र-छात्राओं की अधिक से अधिक उपस्थिति बढ़ाए जाने के लिए शिक्षकों को निर्देशित किया गया है। शिक्षक प्रतिदिन अभिभावकों से मिलकर छात्रों को विद्यालय भेजने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। जल्द ही अच्छे परिणाम देखने के मिलेंगे। -राम तिलक वर्मा, खंड शिक्षा अधिकारी