लखनऊ: बेसिक शिक्षकों की 12,460 शिक्षक भर्ती में केवल उन्हीं शिक्षकों को काउंसलिंग का मौका मिलेगा, जिन्हें पहले तैनाती नहीं मिली है। काउंसलिंग के संबंध में बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने इस बाबत दिशा- निर्देश जारी किए गए हैं। जो शिक्षक तैनाती पा चुके हैं, उनको जिला बदलने के लिए,
मौका नहीं मिलेगा। बेसिक शिक्षकों के 12,460 पदों के लिए 2016 में भर्ती हुई थी। इसमें सभी शिक्षकों का प्रशिक्षण भी पूरा हो गया था। भर्ती प्रक्रिया के अनुसार जिस जिले में
प्रशिक्षण पूरा किया था, उनमें ही तैनाती का प्रावधान था। प्रशिक्षण के बाद पता चला कि 24 जिले ऐसे हैं, जिनमें एक भी पद नहीं है। ऐसे में 6470 पद खाली रह गए थे। प्रशिक्षण के बाद भी इतने शिक्षकों को नौकरी नहीं मिल सकी। उसके बाद शिक्षक कोर्ट गए। कोर्ट ने हाल में आदेश दिया कि
12,460 भर्ती में शिक्षक जारी किया गया निर्देश
इनको तैनाती दी जाए। अब बेसिक शिक्षा परिषद ने इन शिक्षकों को उन 51 जिलों में तैनाती के आदेश दिए हैं, जहां पद थे। इसके लिए काउंसलिंग पूरी करके 30 दिसंबर तक तैनाती की जानी है।