*शेयर & केअर*🚩🚩🚩
*कट-पेस्ट वालों से विनम्र निवेदन🙏🙏🙏*
_कृपया पोस्ट को बिना काट-छांट के शेयर करें_
*जूनियर बेसिक के सहायक अध्यापकों की पदोन्नति विषयक 8 दिसंबर 2023 को होने वाली वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में ये बिंदु प्रमुखता से उठाए जाने चाहिए….*
👉 *1-नियुक्ति तिथि समान होने पर वरिष्ठता का आधार जन्म-तिथि होगा या उस भर्ती का चयन गुणांक???*
नोट- *क्योंकि कुछ जनपदों ने जन्मतिथि के आधार पर ज्येष्ठता निर्धारित की है,ये जनपद निम्न हैं*👇
आगरा,बिजनौर,प्रयागराज,प्रतापगढ़,
देवरिया,संतरविदासनगर,वाराणसी,
फतेहपुर,कन्नौज,अलीगढ़,अम्बेडकर नगर,औरैया,फिरोजाबाद,बलिया,
हापुड़,कानपुर नगर।
👉2- *पदोन्नति के लिए जूनियर की TET अनिवार्य रहेगी या नहीं???*
*यदि अनिवार्य रहेगी तो क्या यह सब पर लागू होगी??*🤔🤔🤔
_या फिर RTE 2009 लागू होने की तिथि के पहले नियुक्त शिक्षकों को TET से छूट मिलेगी.._
👉 *3-जिन शिक्षकों ने अंतर्जनपदीय म्यूच्यूअल का फॉर्म भरा है ,उनके लिए क्या निर्देश हैं क्योंकि पदोन्नति होने से पदनाम बदल जायेगा और उनका पेयर टूट जाएगा।*
*_एक बात और यदि पदोन्नति के लिए टेट अनिवार्य है तो प्राथमिक का हेड बनने के लिए प्राइमरी का tet चाहिए या जूनियर का टेट??_*🤔🤔🤔
_विभिन्न जनपदों में वरिष्ठता सूची तैयार करने वाले और उसे पोर्टल पर अपलोड करने वालों से निवेदन है कि त्रुटि रहित नियमानुसार बसूची अपलोड करें ,तभी पदोन्नति आपके जनपद में ससमय सम्भव होगी।_
*समस्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों से सादर एवं विनम्र अनुरोध है कि उपरोक्त बिंदुओं को कल होने वाली वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में अवश्य उठाएं जिससे जूनियर में छात्र-शिक्षक अनुपात RTE 2009 के मानक के अनुसार पूर्ण हो सके और यह पदोन्नति की कार्यवाही ससमय पूर्ण हो सके।*🙏🙏🙏
निवेदक-
निर्भय सिंह
उपाध्यक्ष
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ
बाराबंकी