प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने स्टाफ नर्स एलोपैथ (पुरुष/महिला) प्रारंभिक परीक्षा-2023 के प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। प्रारंभिक परीक्षा 19 दिसंबर को उत्तर प्रदेश के पांच जिलों में आयोजित की जाएगी।
स्टाफ नर्स के 2240 पदों पर भर्ती होनी है। इनमें स्टाफ नर्स (पुरुष) के 171 पदों और स्टाफ नर्स (महिला) के 2069 पद शामिल हैं। इन पदों पर दो चरणों की परीक्षा के माध्यम से भर्ती होनी है। प्रारंभिक परीक्षा में पदों की संख्या के मुकाबले 15 गुना अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित किया जाएगा और मुख्य परीक्षा के आधार पर सफल अभ्यर्थियों का अभिलेख सत्यापन करने के बाद अंतिम चयन परिणाम घोषित किया जाएगा। प्रारंभिक परीक्षा 19 दिसंबर को प्रयागराज, लखनऊ, कानपुर नगर, गोरखपुर एवं मेरठ में सुबह 9.30 से 11.30 बजे तक आयोजित की जाएगी। इन पांचों जिलों में 192 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा के लिए कुल 88823 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। प्रयागराज में 13758, लखनऊ में 19223, कानपुर नगर में 21807, गोरखपुर में 18116 और मेरठ में 15919 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।
आयोग के अनुसचिव ओंकार नाथ सिंह के अनुसार प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। अभ्यर्थी अपने ओटीआर नंबर से प्रवेश पत्र एवं अनुदेश डाउनलोड कर सकते हैं।