प्रयागराज, शिक्षिका की बहाली में घूसखोरी की बात का वीडियो वायरल होने पर बीएसए ने नौ दिसंबर को प्राथमिक विद्यालय टकटई शंकरगढ़ की प्रधानाध्यापिका शशि मिश्रा और फूलपुर के एआरपी प्रभाशंकर त्रिपाठी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
प्रधानाध्यापिका और एआरपी से लेनदेन के संबंध में तीन दिन के अंदर साक्ष्य के साथ जवाब देने के निर्देश दिए हैं। प्राथमिक विद्यालय टकटई शंकरगढ़ में अनियमितता में प्रधानाध्यापिका शशि मिश्रा को बीएसए प्रवीण तिवारी ने पांच अगस्त को निलंबित कर दिया था। जांच अधिकारी की रिपोर्ट के आधार पर दस अक्तूबर को दंड के साथ बहाल किया गया। 27 नवंबर को निलंबन बहाली के लिए निर्धारित पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन पदस्थापित किया गया। वीडियो में शिक्षिका निलंबन बहाली के लिए एआरपी प्रभाशंकर त्रिपाठी पर रुपये लेने का आरोप लगा रही हैं।
तीन एआरपी को नोटिस बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने हंडिया के एआरपी कृष्ण कुमार सिंह, मऊआइमा के भरत सिंह और सोरांव के एआरपी बृजेन्द्र सिंह को नोटिस जारी की है। तीनों ने पर्यवेक्षण नहीं किया जिस पर कार्रवाई हुई।