लखनऊ। प्रदेश के सहायता प्राप्त (एडेड) माध्यमिक विद्यालयों के तदर्थ शिक्षकों को शासनादेश जारी होने के एक महीने बाद भी बकाया वेतन नहीं मिला है। इससे नाराज शिक्षकों ने सोमवार को विभिन्न जिलों में डीआईओएस कार्यालय पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। शिक्षकों ने अंबेडकरनगर, अयोध्या, अमेठी, बाराबंकी, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर जिलों में प्रदर्शन कर 18 महीने से बकाया भुगतान जारी करने की मांग की। माध्यमिक तदर्थ शिक्षक संघर्ष समिति के प्रदेश संयोजक राजमणि सिंह ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि विभाग के अपर मुख्य सचिव के आदेश के बाद भी डीआईओएस मनमानी कर रहे हैं। 18 माह से बकाया भुगतान न होने से ये शिक्षक परेशान हैं। उन्होंने अपर मुख्य सचिव से मांग की जल्द बकाया भुगतान सुनिश्चित कराएं। इसमें हीलाहवाली करने वाले डीआईओएस के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। ब्यूरो
253
previous post