Azamgarh , सरकार परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा का स्तर उठाने के लिए तरह-तरह की योजनाएं चला रही हैं, लेकिन जिम्मेदार लोगों की लापरवाही से सरकार के प्रयास पर पानी फिर जा रहा है। कहीं शिक्षक समय से स्कूल नहीं पहुंच रहे हैं, तो कहीं कमरों में बैठकर मोबाइल चला रहे हैं। ऐसे में बेहतर शिक्षा प्रणाली की कैसे उम्मीद की जा सकती। कुछ ऐसा ही वायरल वीडियो में देखने को मिल रहा है।
![](https://basicshikshakhabar.com/wp-content/uploads/2022/11/images-1-9.jpeg)
वीडियो विकास खंड पल्हनी के समीप स्थित प्राइमरी विद्यालय का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में एक शिक्षक कुर्सी पर बैठकर आराम फरमा रहे तो वहीं एक शिक्षिका मोबाइल चलाने में व्यस्त है। बच्चे धमाचौकड़ी मचा रहे हैं। वायरल वीडियो में शिक्षिका बोल रही कि उसके घर से फोन आया था, वहीं बात कर रही थी। उधर शिक्षक भी कुर्सी से उठकर आएं लेकिन कुछ बोल नहीं रहे। वायरल वीडियाे में कहा जा रहा कि यह हाल हर दिन का है। कम से कम अपनी ड्यूटी के समय ही अपनी जिम्मेदारी समझे। बीएसए समीर ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है। यदि ऐसा है तो मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।