सिद्धार्थनगर। मुख्यालय के कम्पोजिट जूनियर हाईस्कूल तेतरी बाजार के लगभग 250 बच्चे पिछले दो सप्ताह से अधोषित अकाल से जूझ रहे है। विद्यालय के भोजनालय पर ताला लटक रहा है। पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था में वहां लगी टोटी नल विभाग की संवेदनाओं की तरह सूख चुके है।
मध्यान्ह भोजन के समय इक्का दुक्का बच्चें घर से टिफिन लेकर आते है उनको भोजन करते हुए देखते टुकुर टुकुर निहारती अन्य बच्चों की आखें हर पल व्यवस्था को कोसती दिखती है। उनके चेहरे अध् यापकों से सवाल करते है…!
लेकिन जबाब शून्य से आगे नहीं हैं। उनके चेहरे की मायूसी कुरकुरे चिप्स के खाली पैकटो में तक ही पहुच कर स्तब्ध हो जाती है। यही नहीं बच्चों को पेयजल के लिए मी रोज जूझना पड़ता है। यहां लगी पानी की टोटी शायद कभी पानी आता रहा हो। लेकिन अब बच्चों की उम्मीदो की तरह सूख चुका है।
भोजन, पेयजल के साथ ही स्वच्छता की हालत यहा औधे मुह लोट चुकी है। बालक और बालिकाओं के लिए बने शौचालय गंदगी से पट चुके है। दरवाजे से लेकर शौचालय की शीट तक पसरी गंदगी की संडान्क 1 बच्चों को बीमार कर सकती है।